Sunday , October 19 2025

पुरुष सिंग्लस फाइनल में अजय जयराम को शिकस्त

हो ची मिन्ट सिटी 12अगस्त।वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंग्लस फाइनल में इंडोनेशिया के शेसर हीरेन हुस्तावितो ने भारत के अजय जयराम को 21-14, 21-10 से हरा दिया। मुकाबला 28 मिनट तक चला।

अजय जयराम इंडोनेशियाई खिलाड़ी हुस्तावितो का सामना नही कर सके।वह उसके सामने चुनौती खड़ी करने में विफल रहे।

फाइनल में शिकस्त के बाद अजय जयराम को रजत पदक से सन्तोष करना पड़ा।