Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सलमान की रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं ताबड़तोड़ कमाई

सलमान की रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं ताबड़तोड़ कमाई

सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म रेस 3  बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘रेस-3’ ने शुरुआती दिन तीनों में सौ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।सप्ताह के अन्त में फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई लेकिन इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है।

बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रेस 3 ने बुधवार को 08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 106.47 करोड़ रुपये के शानदार वीकएंड के बाद ‘रेस-3’ की कमाई में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को गिरावट होना आम बात है।

एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को फिल्म ने 14.24 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये कमाए। शुरुआती 6 दिनों में फिल्म ने तकरीबन 138 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है।

ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन के मुताबिक, सलमान खान स्टारर Race 3 ने 6 दिनों में 142 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. अतुल ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म हफ्तेभर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।