Sunday , January 12 2025
Home / बाजार / जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी का निधन

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी का निधन

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया। अनिता गोयल लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। कोर्ट ने कुछ दिन पहले नरेश गोयल को सशर्त जमानत दी थी।

इस महीने के शुरुआत में नरेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। दरअसल, नरेश गोयल मनीलॉड्रिंग केस में जेल में बंद थे।

अनीता गोयल के आखिरी समय में नरेश गोयल उनके साथ थे। अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा। नरेश गोयल के दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं। बता दें कि नरेश गोयल खुद कैंसर से जूझ रहे हैं।

कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत

नरेश गोयल ने 6 महीने पहले जमानत याचिका दायर की थी। बंबई उच्च न्यायलय ने नरेश गोयल को 2 महीने की अंतरिम मेडिकल बेल (Naresh Goyal Gets Bail) दिया है। कोर्ट ने नरेश गोयल को मुंबई से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कोर्ट ने जमानत राशि के तौर पर 1 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है।