Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य साढ़े 62 रुपए कम

गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य साढ़े 62 रुपए कम

नई दिल्ली 01 अगस्त।गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का मूल्‍य 62 रुपए 50 पैसे कम कर दिया गया है।

कीमतों में यह कटौती अंतरराष्‍ट्रीय मूल्‍य घटने के कारण हुई है। अब यह सिलेंडर 574 रुपए 50 पैसे का मिलेगा।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कल एक बयान में कहा कि पिछले महीने भी गैर सब्सिडी सिलेंडर के मूल्‍यों में 100 रुपए 50 पैसे की कटौती की गई।इसे मिलाकर पिछले दो महीनों में गैर सब्सिडी सिलेंडर का मूल्‍य 163 रुपए तक कम हो गया है।