रायपुर 13अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
डॉ.सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि श्री चटर्जी के निधन से देश ने संसदीय लोकतंत्र के महान चिंतक, विचारक, विद्वान राजनेता, सुयोग्य और अनुभवी प्रशासक तथा कर्मठ जनप्रतिनिधि को हमेशा के लिए खो दिया है।डॉ.सिंह ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
डॉ.सिंह ने स्वर्गीय श्री चटर्जी के साथ अपने वर्षों पुराने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए कहा कि मुझे भी एक सांसद के रूप में उस समय के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य स्वर्गीय श्री चटर्जी से काफी कुछ सीखने और समझने को मिला।स्वर्गीय श्री चटर्जी ने जहां लोकसभा सांसद के रूप में गांव, गरीब और किसानों तथा समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदन में हमेशा अपनी आवाज बुलंद की, वहीं वर्ष 2004 से 2009 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अत्यंत कुशलता से सदन का संचालन किया।
उन्होने कहा कि सहज-सरल स्वभाव के स्वर्गीय श्री चटर्जी को उनके सादगी पूर्ण व्यक्तित्व और मिलनसार व्यवहार की वजह से समाज के सभी वर्गों और देश के सभी दलों के बीच अत्यंत सम्मानजनक स्थान प्राप्त था।