बेंगलुरू 15 मई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने आज राज्य के 10 लाख मक्का किसानों को पांच सौ करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज देने की घोषणा की है।
श्री येदियुरप्पा ने आज यहां इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इसके तहत प्रत्येक मक्का किसान को पांच हजार रुपये मिलेंगे। एक अन्य घोषणा में उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान काम करने के लिए 40 हजार 250 आशा कार्यकर्ताओं को तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने भेड़ और बकरी पालने वाले लोगों को भी पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री का यह तीसरा वित्तीय पैकेज है।