Friday , January 23 2026

वाजपेयी के निधन पर छत्तीसगढ़ में कल सार्वजनिक अवकाश

रायपुर 16अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके सम्मान में कल सार्वजनिक अवकाश तथा आज 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आज रात यहां इस आशय का आदेश परिपत्र के रूप में अध्यक्ष, राजस्व मंडल सहित राज्य सरकार के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, सभी संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को जारी कर दिया है।

परिपत्र के अनुसार दिवंगत नेता के सम्मान में कल 17 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। शिक्षण संस्थाएं भी बंद रहेंगी। राजकीय शोक की अवधि में राज्य में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराए जाते हैं, वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे। इस अवधि में कोई भी शासकीय मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।