Thursday , January 9 2025
Home / छत्तीसगढ़ / महिला थाना में पदस्थ कांउसिलिंग का काम करने वाले युवक पर तीन लोगों ने किया प्राण घातक हमला

महिला थाना में पदस्थ कांउसिलिंग का काम करने वाले युवक पर तीन लोगों ने किया प्राण घातक हमला

महिला थाना में पदस्थ कांउसिलिंग का काम करने वाले युवक पर तीन लोगों ने मिलकर प्राणघातक हमला कर दिया । युवक के गले समेत शरीर के विभिन्ना हिस्सों में गंभीर चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। छावनी पुलिस ने बताया कि ब्लाक नं 08-डी, सडक 14-ए सेक्टर 2 निवासी दीपक कुमार राव रायपुर स्थित महिला थाना में कांउसिलिंग करने का काम करता है। 6 जून की रात 11.45 बजे नारायणपुर जाने के लिए बाइक से पावर हाउस आया। बाइक को स्टैण्ड पर खड़ा करने के बाद पैदल पावर हाउस आरएसएस मार्केट के सामने जीईरोड के पास आ रहा था। जहां नारायणपुर जाने के लिए बस के इंतजार में दीपक खडा था। अचानक एक युवक दो नाबालिग पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए महेन्द्र उर्फ डाडो ने चाकू निकालकर गले में प्राणघातक हमला कर दिया। उसके दो नाबालिग साथियों ने भी बांस लाठी से जमकर मारपीट की। इसके बाद गाली गलौज करते रहे है। घटना में पीड़ित के दाहिने हाथ एवं कंधे में चोट आई है। मारपीट करते समय आरोपी अपना एक दूसरे का नाम लेकर घटना को अंजाम दे रहे थे। अपनी जान बजाकर पीड़ित भागते हुए छावनी थाना पहुंचा। पीछे मुड़कर देखने पर तीनों बैरागी मोहल्ला के ओर भाग गए। घटना की सूचना अपने भाई दिलेश्वर राव को मोबाईल से दिया। उसके आने के बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। सेलूद चौक में ठेला खोमचे वालों का कब्जा, राहगीर परेशान दुर्ग-पाटन मुख्य मार्ग पर सेलूद चौक में हमेशा जाम की स्थिति बनीं रहती है। चौक पर ठेला, खोमचे वालों की वजह से ऐसा होता है। इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। सेलूद चौक पर अस्थाई दुकान लगा कर फल आदि बेचने वालों सड़क के ऊपर तक दुकान सजाने लगे हैं। इतना ही नहीं खरीदार भी सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे चौक से गुजरने में दिक्कत होने लगती है। ऐसा आए दिन होने लगा है। जामगांव-आर से होकर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है जिसके कारण चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद है। दो पहिया वाहन आने जाने एवं वार्ड क्रमांक 02 के रहवासियों के लिये आने जाने के लिये जगह छोड़ी गई है। जहां पर एक फल व्यवसायी रोज फल की दुकाने लगा देते हैं। हिदायत देने पर वे उल्टे लोगों से ही उलझने लगते हैं।