Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में राहत और बचाव अभियान जारी

कर्नाटक में राहत और बचाव अभियान जारी

बेंगलुरू 19 अगस्त।कर्नाटक में खराब मौसम और भूस्‍खलन के बावजूद कोडागू और मलनाद क्षेत्र के अन्‍य हिस्‍सों में राहत और बचाव अभियान जारी है।

कोडागू के उपायुक्‍त पी.आई. श्रीविद्या ने बताया कि मुक्‍कोडलु गांव में बचाव कार्यों में लगाई गई एनडीआरएफ की एक टीम चट्टान खिसकने के बाद भागमंडाला में फंस गई थी। यह टीम अब कन्‍नूर के रास्‍ते घटना स्‍थल पर जा रही है। विभिन्‍न जगहों पर पानी भर जाने के कारण मैसूर-ऊटी राष्‍ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी देश के अन्‍य भागों से कटा रहा।तीन हजार से अधिक लोग कोडागू में 31 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

भारी बारिश और लैंडस्‍लाइड की वजह से मन्‍नाड़ प्रदेश में काफी तबाही हुई है। बचाव और राहत कार्य में कार्यकर्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रास्‍ते बंद होने के कारण उन्‍हें कई किलोमीटर चलकर ही जाना पड़ रहा है। आज एक दो महीने को बच्‍चे को सुरक्षित स्‍थान पहुंचाया गया। बचाव कार्य में शामिल एक कार्यकर्ता ने बच्‍चे को गले से लगाते हुए एक रस्‍से से झुलते हुए तेज बहाव वाले झरने को पार किया।