Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ

मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ

नई दिल्ली 07 जून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

    आज एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राष्‍ट्रपति भवन में शाम छह बजे आयोजित किया जाएगा। दी।राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु  श्री नरेन्‍द्र मोदी और नये मंत्रिमण्‍डल को शपथ दिलायेंगी।

    एनडीए नेताओं ने आज राष्‍ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा किया। इससे पहले आज एनडीए संसदीय दल ने सर्वसम्‍मति से श्री नरेन्‍द्र मोदी को पार्टी का नेता चुना। नई दिल्‍ली में पुराने संसद भवन के केन्‍द्रीय कक्ष में एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने श्री मोदी के नाम का प्रस्‍ताव दिया जिसका गठबंधन के सभी नेताओं ने समर्थन किया। श्री मोदी को लोकसभा में भाजपा और संसदीय दल के नेता के रूप में भी चुना गया है।