महासमुन्द 21 जुलाई।छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले की पुलिस ने बोलेरो वाहन से रस्सियों के बंडल में छुपाकर ओडिशा से बिहार सात क्विंटल गांजा ले जाते दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबहरा थाना क्षेत्र में ओडिशा की ओर से आ रहे बोलेरो पिकअप वाहन को कल रोक कर उस पर सवार लोगो से पूछताछ की गई तो उन्होने वाहन के बिहार के आरा जाने की जानकारी दी।इस बारे में और पूछताछ में जब वह सन्तोषजनक जवाब नही दे सके तो त्रिपाल को खुलवा कर जांच की गई।जांच में नारियल रस्सियों के नीचे एक एक किलों के पैकेट में सात क्विंटल गांजा मिला।
पुलिस ने इसके बाद बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर निवासी छोटेलाल यादव एवं भोजपार जिले के ही तरारी थाना क्षेत्र के कुसुम्ही के निवासी रविन्द्र तिवारी को मादक दव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। गांजे तथा वाहन समेत कुल एक करोड़ 43 लाख 08 हजार रूपए कीमत का सामान उनके पास से बरामद किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India