Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / वायु सेना भर्ती रैली आज से राजधानी रायपुर में

वायु सेना भर्ती रैली आज से राजधानी रायपुर में

रायपुर 30 अगस्त।भारतीय वायु सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के युवाओं के लिए राजधानी रायपुर में कल 31 अगस्त गुरूवार से 5 सितम्बर तक वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

यह भर्ती रैली वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल और जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से रायपुर के पं.दीनदयाल ऑडोटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। भर्ती रैली में राज्य के सभी जिलों के पात्र एवं इच्छुक पुरूष युवा भाग ले सकते हैं। इसमें भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) के पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती रैली में 31 अगस्त को 14 जिलों, जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर, सुकमा कोण्डागांव, नारायणपुर, गरियाबंद, बालोद जिला के युवा शामिल हो सकेंगे। इसी तरह 3 सितम्बर को 13 जिलों, जिसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जाजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सुरजपुर के युवा शामिल हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि आवेदकों की आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वे किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्था व बोर्ड से 12 वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो, जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।