नई दिल्ली 31 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी चयन आयोग की 2017 में हुई संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा, के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है।
शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में दायर यातिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि कि पहली नजर में पूरी परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी नजर आ रही है।
न्यायालय ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में कथित परीक्षा घोटाले के कारण लोगों को इसका लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।