Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / केरल में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि

केरल में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि

तिरूवंतपुरम 25 अगस्त।केरल में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आज 31 हजार 445 नए मामलों की पुष्टि हुई। तीन महीने के बाद संक्रमितों की संख्‍या 19 प्रतिशत को पार कर गई।

राज्य में ओणम और ईद के बाद कोविड के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। आज कोविड से 215 मरीजों की मृत्‍यु हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 19 हजार 972 हो गई है। 20 हजार 271 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इस समय राज्य में एक लाख 70 हजार से अधिक लोगों का उपचार चल रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि राज्‍य में बड़े पैमाने पर कोविड जांच और टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों, कोविड योद्धाओं और व्‍यापारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेगी।