कबीरधाम जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। आरोपी को पुलिस ने कवर्धा में घेराबंदी गिरफ्तार किया है।
कबीरधाम जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। आरोपी को पुलिस ने कवर्धा में घेराबंदी गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी के कब्जे से पीड़िता छुड़ाया गया है। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाना में 9 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रदीप रघुवंशी पिता शिवचरण रघुवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी खण्डसरा को कवर्धा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ ने बताया कि लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर 13 जून को जेल भेज दिया है। वहीं, पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India