रायपुर 04 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि शिक्षकों पर पीढ़ियों के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हें अपनी इस भूमिका पर गर्व होना चाहिए।
डॉ. सिंह ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान चिंतक, दार्शनिक, लेखक और आदर्श शिक्षक भी थे, जिन्होंने अपने चिंतन और लेखन के जरिये देश और दुनिया को हमेशा सही रास्ते पर चलने की शिक्षा दी।
उन्होने कहा कि शिक्षक दिवस हमें एक ओर जहां स्वर्गीय डॉ. राधाकृष्णन के महान व्यक्तित्व और कृतित्व की याद दिलाता है, वहीं यह दिवस राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है। डॉ.सिंह ने कहा कि किसी भी बच्चे के घर-परिवार के बाद उसके भविष्य निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। शिक्षकों पर पीढ़ियों के निर्माण की जिम्मेदारी होती है। शिक्षकों की इस मूल्यवान भूमिका की वजह से हमारे भारतीय समाज में प्राचीन काल से ही उन्हें अत्यंत सम्मानजनक स्थान मिलता रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India