Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / भारत का अफगानिस्तान में समावेशी सरकार का आह्वान

भारत का अफगानिस्तान में समावेशी सरकार का आह्वान

न्यूयार्क/नई दिल्ली 10 सितम्बर। भारत ने अफगानिस्तान में वहां समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाली समावेशी सरकार का आह्वान किया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान पर बहस को संबोधित करते हुए, विश्‍व संगठन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि समावेशी राजनीतिक समझौते के माध्यम से एक व्यापक, समावेशी और विभिन्‍न वर्गों के प्रतिनिधित्‍व वाली व्‍यवस्‍था को अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता और वैधता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अफगान महिलाओं की आवाज सुनी जानी चाहिए, अफगान बच्चों की आकांक्षाओं को साकार किया जाना चाहिए और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।

श्री तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है और इसके पड़ोसी देशों, मित्रों और भारत के लिए ये चिंता का विषय है।