Tuesday , December 31 2024
Home / MainSlide / भाजपा ने बलौदा बाजार प्रकरण में कांग्रेस पर वातावरण को बिगाड़ने का लगाया आरोप  

भाजपा ने बलौदा बाजार प्रकरण में कांग्रेस पर वातावरण को बिगाड़ने का लगाया आरोप  

रायपुर 18 जून।छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बलौदाबाजार अग्निकांड मामले को लेकर कांग्रेस पर वातावरण को बिगाड़कर अपनी गंदी राजनीतिक सोच से प्रदेश के समरस सामाजिक सौहार्द्र को क्षति पहुँचाने का आरोप लगाया है।

   श्री देव ने मंगलवार को कांग्रेस के एक दिनी धरना-प्रदर्शन को कोरी सियासी नौटंकी करार देते हुए कहा कि बलौदाबाजार मामले के षड्यंत्र में अपनी भूमिका के जगजाहिर हो जाने के भय से कांग्रेस के लोग बेचैन हो रहे हैं और इसलिए धरना-प्रदर्शन के फ्लॉप शो करके वह अब प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

   उन्होने कहा कि भाजपा जाँच दल ने सोमवार को अमरगुफा स्थित जैतखाम पहुँचकर जैतखाम को पहुँचाई गई क्षति का विस्तार से जायजा लिया है और क्षेत्र के लोगों से सभी पहलुओं पर चर्चा की है। भाजपा जाँच दल ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद  प्रारंभिक तौर पर पाया कि बलौदाबाजार में हुई आगजनी की भीषण वारदात एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है। प्रदेश सरकार की प्रारंभिक जाँच भी इसी दिशा में स्पष्ट संकेत कर रही है। श्री देव ने कहा कि षड्यंत्रकारियों का प्रदेश के सामाजिक सौहार्द्र को खत्म कर भाजपा सरकार को बदनाम कर राजनीतिक लाभ लेने के गर्हित उद्देश्य था, लेकिन प्रदेश सरकार की सक्रियता और सूझबूझ से षड्यंत्रकारी अपनी बदनीयती में नाकामयाब रहे।

  कांग्रेस की भूमिका पर करारा प्रहार करते हुए श्री देव ने कहा कि कांग्रेस ने इस आंदोलन को हिंसक दिशा देने की सुनियोजित तैयारी की थी । आंदोलन में शामिल कांग्रेस नेताओ की तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि सामाजिक समरसता को बिगाड़कर विषाक्त वातावरण बनाने में कांग्रेस ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी।