नई दिल्ली 03 दिसम्बर।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार देश को निवेश की दृष्टि से अधिक आकर्षक बनाने के लिए और आर्थिक सुधार कर सकती है।
श्रीमती सीतारामन ने आज यहां भारत-स्वीडन कारोबार सम्मेलन में कहा कि सरकार ने इस संबंध में कारपोरेट कर में कमी सहित कई उपाय किये हैं।उन्होने कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में और आर्थिक सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होने कहा कि देश में कारोबार को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठाये गए हैं।इससे स्वीडन के कारोबारी आश्वस्त हो सकते हैं कि भारत में कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है। सरकार बैंकिंग, खनन और बीमा तथा अन्य क्षेत्रों में और सुधार करने के प्रति वचनबद्ध है।
उन्होने स्वीडन की कंपनियों को भारत की आधारभूत विकास योजनाओं मे निवेश के लिए आमंत्रित किया।वित्तमंत्री ने स्वीडन के व्यापार,उद्योग तथा नवाचार मंत्री इब्राहिम बेलान के साथ व्यापार और कारोबार के बारे में भी विचार विमर्श किया।