Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम चांगोरी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को सामने से ठोकर मारी है। हादसे में युवक अभिजीत मिश्रा 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम चांगोरी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को सामने से ठोकर मारी है। हादसे में युवक अभिजीत मिश्रा 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, 17 जून को मृतक अभिजीत का जन्मदिन था। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबित 18 जून की दोपहर 3 बजे लगभग घर से युवक अभिजीत मिश्रा निकला हुआ था। वह कहां जा रहा था इसकी जानकारी परिजनों को भी नही है। रात को घर वापस जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से जोरदार ठोकर मारी है जिससे युवक बाइक से छिटक कर सड़क किनारे जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट होने से खून का अधिक बहाव होने पर घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव उठाकर मर्चुरी भेजा गया है। आज बुधवार को अकलतरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश पुलिस कर रही है।