आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने चौधरी द्वारका तिरुमाला राव को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।
मुख्य सचिव नीरव कुमार प्रसाद ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी को डीजीपी (समन्वय) के पद पर स्थानांतरित कर दिया, जो वर्तमान में सार्वजनिक परिवहन विभाग के आयुक्त हैं और उन्हें अगले आदेश तक डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
एक अलग आदेश में कहा गया है कि मौजूदा डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रमुख सचिव (गृह) के पद पर तैनात किया गया है।
चुनाव आचार संहिता लागू होने के समय राजेंद्रनाथ रेड्डी की जगह गुप्ता को डीजीपी नियुक्त किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India