Thursday , January 9 2025
Home / खेल जगत / सिंधु महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची

सिंधु महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची

ग्‍लासगो 25 अगस्त।पी वी सिंधु विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

स्‍कॉटलैंड के ग्‍लासगो में आज क्‍वार्टर फाइनल में सिंधु ने चीन की सुन यू को 21-14, 21-9 से हराया।इस जीत से सिंधु का पदक पक्‍का हो गया है। अंतिम चार में कल उनका मुकाबला चीन की ही चेन यूफेई से होगा।

वहीं किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए हैं।श्रीकांत को पुरूष सिंग्ल्स क्‍वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के सोन वान हो ने हराया।