Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / हैदराबाद विस्फोट मामले में दो आतंकवादियों को मौत की सजा

हैदराबाद विस्फोट मामले में दो आतंकवादियों को मौत की सजा

(फाइल फोटो)

हैदराबाद 10 सितम्बर।हैदराबाद में वर्ष 2007 में हुए दोहरे बम विस्‍फोट मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को सुनवाई अदालत ने आज मौत की सजा सुनाई।

द्वितीय मेट्रो पोलिटन मजिस्‍ट्रेट ने दो बम धमाकों के अभियुक्‍त अनीक सफीक सैयद और अकबर इस्‍माइल चौधरी को मौत की सजा सुनाई। मजिस्‍ट्रेट ने तारिक अंजुम को आजीवन कारावास की सजा दी है, उस पर अभियुक्‍तों को शरण देने का आरोप है।

अगस्‍त 2007 में गोकुल चाट और लुंबनी पार्क में हुए दो बम विस्‍फोट में 42 लोग मारे गये थे और 50 से अधिक घायल हुए थे।