Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने तेलंगाना में 25 सीटे सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी

कांग्रेस ने तेलंगाना में 25 सीटे सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी

नई दिल्ली 09 नवम्बर।कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव की कुल 119 सीटों में से 25 सीटें महागठबंधन के सहयोगी दलों के लिए छोड़ने की घोषणा की है।

पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की कल यहां हुई बैठक के बाद पार्टी महासचिव और राज्य प्रभारी आर.सी. कुंटिया ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए ये सीटे छोड़ी गई हैं।

राज्य में अगले महीने की सात तारीख को मतदान होगा जिसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी।