नई दिल्ली 13 सितम्बर।न्यायमूर्ति रंजन गोगोई भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बारे में आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया।
न्यायमूर्ति रंजन गोगोई आगामी 02 अक्टूबर को सेवा निवृत्त हो रहे प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा का स्थान लेंगे।
न्यायमूर्ति गोगोई लगभग 13 माह तक इस पद पर रहेंगे।वह 03 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करेंगे। श्री गोगोई के प्रधान न्यायधीश नियुक्त किए जाने के आदेश जारी होने के साथ तमाम अटकलों को भी विराम लग गया है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने इससे पहले तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए श्री गोगोई के प्रधान न्याय़धीश नियुक्त करने की सिफारिश सरकार से की थी।