Thursday , November 14 2024
Home / खास ख़बर / बिहार की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने के लिए तय करनी होगी जिम्मेदारी: राजेन्द्र आर्लेकर

बिहार की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने के लिए तय करनी होगी जिम्मेदारी: राजेन्द्र आर्लेकर

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बिहार की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।

आर्लेकर ने बुधवार को बिहार में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर विमर्श के लिए राजभवन में ‘राज्य के कुलपतियों का नेतृत्व विकास’ विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में शिक्षा का अहम योगदान है। बिहार की उच्च शिक्षा को नई दिशा देने की खातिर हमें लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।

कुलाधिपति ने कहा कि आज हमें बिहार के लिए एक नया अध्याय लिखने की जरूरत है। इसके लिए आवश्यक है कि हम पूर्व की कमियों को भूलकर नई शुरूआत करें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को तैयार करने का दायित्व हम सब का है।