ग्लास्गो 26 अगस्त।भारत की सायना नेहवाल और पी वी सिंधु का ग्लास्गो में विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतना पक्का हो गया है।
सेमीफाइनल में आज सायना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से,जबकि सिंधु का मुकाबला चीन की चेन यूफेई से होगा।
कल खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना नेहवाल ने क्रिस्टी गिलमौर को और पी वी संधु ने चीन की यू सुन को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।