Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / पुलवामा में पुलिस लाईन्स में आतंकी हमले में चार सुरक्षा कर्मी घायल

पुलवामा में पुलिस लाईन्स में आतंकी हमले में चार सुरक्षा कर्मी घायल

श्रीनगर 26 अगस्त।जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सवेरे जिला पुलिस लाईन्स में आतंकवादियों के हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

सीआरपीएफ और पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया है।अब तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।