Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय कल से अयोध्या विवाद के बारे शुरू करेंगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय कल से अयोध्या विवाद के बारे शुरू करेंगा सुनवाई

नई दिल्ली 28 अक्टूबर।उच्‍चतम न्‍यायालय कल से इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के 2010 के उस फैसले को चुनौती देने वाली उन अनेक याचिकाओं की सुनवाई शुरू करेगा।

प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्‍यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्‍यामूर्ति के.एम. जोसेफ की खंडपीठ इस संबंध में दायर अनेक अपीलों की भी सुनवाई करेगी।

पीठ उच्च न्यायालय द्वारा अयोध्‍या मंदिर-मस्जिद मामले से संबंधित विवादि‍त स्‍थल को तीन पक्षों में बांट दिये जाने के खिलाफ सम्बधित पक्षों द्वारा दाखिल अपील पर मुख्य रूप से सुनवाई करेंगी।