
रायपुर 09 जुलाई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की आज यहां हुई दो महत्वपूर्ण बैठकों में साय सरकार के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा घेराव की रणनीति, बलौदाबाजार में घटित आगजनी, प्रदेश में अपहरण, लूट-पाट, हत्या व आगजनी की घटना के संबंध में चर्चा, केंद्र की एनडीए व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति के साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी एवं रणनीति पर चर्चा, आसन्न नगरीय-निकाय चुनाव की तैयारी व रणनीति पर चर्चा, संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति प्रदान करने पर चर्चा की गयी।
बैठक में गुरूमुख सिंह होरा, अंबिका मरकाम, पी.आर. खुंटे, प्रेमचंद जायसी, बीरेश ठाकुर, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, महामंत्री गण प्रशांत मिश्रा, नरेश ठाकुर, डॉ. थानेश्वर पाटिला, राजेन्द्र साहू, सकलेन कामदार, जितेंद्र साहू, सीमा वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, दीपक दुबे, सुबोध हरितवाल, कार्यसमिति सदस्य गण लालजी चंद्रवंशी, गंगा पोटाई, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, भोलाराम साहू उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India