Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ आज गणेश उत्सव का समापन

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ आज गणेश उत्सव का समापन

मुम्बई 23 सितम्बर।आज गणेश चतुदर्शी को दस दिन तक चला गणेश उत्‍सव का आज समापन हो रहा है।

मुंबई के आसपास के इलाकों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है।इस अवसर पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए है।

मूर्ति विसर्जन के लिए निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।मुम्‍बई के प्रमुख समुद्री तटों पर आज भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।मुम्‍बई पुलिस ने आज सुचारू यातायात के लिये कई कदम उठाये हैं।

मुम्‍बई शहर में पार्किंग की सुविधा 99 स्‍थानों पर आज उपलब्‍ध नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के समय निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए लगभग 50 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती शहर में की जायेगी। इसके साथ-साथ पांच हजार सीसीटीवी कैमरों से भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी।