Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सतलोक आश्रम के मुखिया रामपाल को आजीवन कारावास की सजा

सतलोक आश्रम के मुखिया रामपाल को आजीवन कारावास की सजा

हिसार 16 अक्टूबर।हरियाणा के सतलोक आश्रम के मुखिया और खुद को धर्मगुरू बताने वाले रामपाल को यहां की अदालत नेआजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यह सजा 2014 में चार महिलाओं और एक बच्‍चे की हत्‍याके मामले में दी गई है।मामले में शामिल रामपाल के बेटे विजेन्‍द्र और 13 अन्‍य को भी आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

अदालत ने इन सभी पर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है।रामपाल और उसके साथियों को पिछले बृहस्‍पतिवार को दो मामलों में दोषी करार दिया गया था।