मुबंई 25 अप्रैल।महाराष्ट्र में चौथे चरण में मुम्बई की छह सीटों सहित 17 निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा। इन दिनों पर प्रचार के लिए दो दिन ही शेष रह गए है।
इस चरण से जुड़े उम्मीदवारों में ग्लैमर के साथ-साथ वंशवाद की झलकियां भी नजर आएगी फिर चाहे वे मुंबई उत्तर सीट से उर्मिला मातोंडकर हो या मावल से एन.सी.पी. के पार्थ पवार जो इस चुनाव से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कर रहे है या फिर मुंबई उत्तर मध्य से भाजपा की पूनम महाजन और कांग्रेस की प्रिया दत्त हों या नन्दीबार से हिनागावीत हो या मुंबई दक्षिण से मिलिन्द देवरा इस आखिरी चरण के कुछ और प्रमुख उम्मीदवारों में धुले से मौजूदा मंत्री सुभाष भाम्बरे, नासिक से एन.सी.पी. के समीर उज्ज्वल और मुंबई उत्तर पूर्व से मनोज कोटक शामिल हैं।
इन सभी सीटों पर भाजपा शिवसेना गठबंधन का सीधा-सीधा सामना कांग्रेस के महागठबंधन से होगा।