नई दिल्ली 09 नवम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक रूप से सरकारी और निजी भागीदारी के माध्यम से छह हवाई अडडों अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मंगलूरू को पट्टे पर देने को मंजूरी दे दी है।
विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कल यहां कहा कि मंत्रिमंडल ने आंध्रप्रदेश में एक केन्द्रीय जनजाति विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है। एक अन्य निर्णय में मंत्रिमंडल ने गृहमंत्रालय के अधीन शत्रु संपत्ति के शेयरों की बिक्री के लिए नियम और तौर तरीके बनाने को मंजूरी दे दी है
आर्थिक मामलों से सम्बद्ध मंत्रिमंडल समिति ने चार बंदरगाहों के निर्माण के लिए ड्रेजिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-डी सी आई एल में सरकार के सभी शेयरों के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। डी सी आई एल में सरकार के 73 दशमलव चार चार प्रतिशत शेयर हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India