
गढ़वा 04 नवम्बर।प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर पांच साल के कार्यकाल के दौरान झारखंड की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है।
श्री मोदी ने आज यहां चेतना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने झूठे वादे किये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है।
श्री मोदी ने चाईबासा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में आदिवासियों को सशक्त बनाया है लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें अपमानित किया है। श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा देश विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होने कथित तौर पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन की आलोचना की। श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है और अगर यह जारी रहा तो यह आदिवासी समाज और देश दोनों के लिए खतरा पैदा करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India