Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / राज्य सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

राज्य सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली 23 सितम्बर।कोविड महामारी के मद्देनजर संसद के मॉनसून सत्र के तय समय से आठ दिन पहले आज राज्‍यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। मॉनसून सत्र 14 सितंबर को आरंभ हुआ था और पहली अक्‍टूबर तक चलना था।

राज्‍यसभा के सभापति एमवेंकैया नायडू ने कहा कि दस दिन के सत्र के दौरान ऊपरी सदन में 25 विधेयक पारित किए गए और छह पेश किए गए। उन्‍होंने कहा कि सदन की उत्‍पादकता सौ प्रतिशत से अधिक रही।

कृषि संबंधी दो विधेयक पारित करने के दौरान अनुचित व्‍यवहार का उल्‍लेख करते हुए सभापति ने सदस्‍यों से आग्रह किया कि भविष्‍य में ऐसी घटनाएं नहीं दोहराई जानी चाहिए।