राजनांदगांव 09 नवम्बर।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने तथा पूर्ण शराब बन्दी का वादा किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आज यहां एक निजी होटल में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया।इसमें कर्ज माफी के अलावा धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए क्विंटल करने तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन देने तथा दो वर्ष का बकाया बोनस भी किसानों को देने का वादा किया है।
इस घोषणा पत्र में पार्टी ने घरेलू बिजली बिल को आधा करने,शहरी एवं ग्रामीँण क्षेत्र के लोगो के लिए आवास एवं भूमि का प्रबन्ध करने,हर महीने प्रत्येक परिवार को एक रूपए किलो में 35 किलो चावल दिए जाने,बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव मित्र योजना के तहत मासिक अनुदान का प्रावधान करने,महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विशेष महिला पुलिस थानों की स्थापना करने,पर थाने में महिला सेल की स्थापना करने का वादा किया गया है।
घोषणा पत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं एक सार्वभौमिक हेल्थ केयर कार्यक्रम शुरू करने का वादा करते हुए राज्य के छह मेडिकल कालेजों को मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों में परिवर्तित करने,शिक्षको की कमी को दूर करने के लिए उऩके 50 हजार रिक्त पदों को भरने का भी वादा किया गया है। इसमें शिक्षा का अधिकार कानून को पूरी तरह से लागू करने का भी भरोसा दिलाया गया है।
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने का वादा किया है। हालांकि आदिवासी बाहुल बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्रों में शराबबंदी का अधिकार ग्रामसभा को देने का प्रावधान होगा। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को भी सख्ती से लागू करने तथा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार मूल्य से चार गुना देने का वादा किया है।
घोषणा पत्र में कांग्रेस ने लोकपाल अधिनियम को राज्य में पूरी तरह लागू करने तथा मुख्यमंत्री को भी इसके दायरे में लाने,पत्रकारों, वकीलों एवं डाक्टरों के संरक्षण के लिए विशेष कानून बनाने,राज्य सरकार की नौकरियों में आउटसोर्सिंग को पूरी तरह से समाप्त करने,शहरी क्षेत्रों में सम्पत्ति कर को 50 प्रतिशत कम करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसे पूरी तरह से समाप्त करने का वादा किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India