Tuesday , January 14 2025
Home / राजनीति / चुनाव से पहले पालघर में 3 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त, पुलिस का बड़ा एक्शन

चुनाव से पहले पालघर में 3 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त, पुलिस का बड़ा एक्शन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राज्य में पुलिस सतर्क हो गई है और जगह-जगह नाकाबंदी कर रही है। अब पालघर में वाडा पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किये। इसके बाद ड्राइवर और कार को थाने लाया गया और जांच की जा रही है। 

कार ऐरोली, नवी मुंबई से वाडा विक्रमगढ़ जा रही थी। कार एक कंपनी की है और उन्होंने दावा किया कि नकदी एटीएम में भरने के लिए थी, लेकिन उनके पास इतनी बड़ी रकम के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, इसलिए हमने नकदी जब्त कर ली और कार्रवाई की। वाडा पुलिस ने आगे बताया कि वह आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों के अनुसार इस पर कार्रवाई कर रही है।

चुनाव के लिए नहीं थे आवश्यक दस्तावेज

पुलिस इंस्पेक्टर दत्तात्रेय किंद्रे ने इस मामले के बारे में जानकारी दी है, “हमें नाकाबंदी में लगे हमारे एक दस्ते से सूचना मिली कि उन्होंने एक गाड़ी को रोका है जिसमें नकदी बरामद हुई है लेकिन उसके पास क्यूआर कोड और चुनाव के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेज नहीं हैं।”

बता दें कि राज्य में 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिए 12 लोग

इससे एक दिन पहले भी मुंबई पुलिस ने कालबादेवी इलाके में 2 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है और 12 लोगों को हिरासत में लिया है। आयकर विभाग को बरामदगी के बारे में सूचित किया गया था, और हिरासत में लिए गए लोगों से आगे की पूछताछ जारी है। मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।