Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

जम्मू 17 नवम्बर।जम्‍मू-कश्‍मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गया। राज्‍य में नौ चरणों में मतदान कराया जा रहा है।

जम्‍मू डिविजन में सात जिलों के 29 प्रखण्‍डों में आज वोट डाले गए। पहले चरण के दौरान 85 सरपंच और एक हजार छह सौ 76 पंच निर्विरोध चुने  गए हैं। शेष 420 सरपंचों और एक हजार आठ सौ पैंतालीस पंचों के लिए आज वोट डाले गए। हमारे संवाददाता के अनुसार साढ़े पांच हजार से अधिक उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
 
पहले चरण के मतदान में उधमपुर की चार पंचायती ब्लॉकों में लगभग 84 प्रतिशत पोलिंग रिकॉर्ड की गई जबकि कुठवा जिले की 2 पंचायतों में मतदान 81 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ी जिला डोडा की चार पंचायती ब्‍लॉकों में 80 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सीमावर्ती जिला  रजौरी के दो पंचायती ब्लॉकों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ। एक और सीमावर्ती जिला पुंछ में 76 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। रामबन में  में 75 प्रतिशत और किश्‍ता जिला की पांच पंचायती ब्‍लॉकों में 75 प्रतिशत मतदान हुआ।