श्रीनगर 20 नवम्बर।जम्मू-कश्मीेर में नौ चरणों में हो रहे पंचायत चुनावों के के दूसरे दौर में आज तीनों डिवीजनों कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के 40 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव के दूसरे दौर में 71.1 प्रतिशत वोट डाले गये।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार जम्मू डिवीजन में 80.2 प्रतिशत और कश्मीर में 52.2 प्रतिशत वोट पडे।
उधमपुर जिले के चार पंचायती ब्लॉक में सबसे अधिक लगभग 84 प्रतिशत मतदान हुआ जिसके पश्चात सीमावर्ती जिला राजौरी के दो ब्लॉकों में 83.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अन्य सीमावर्ती जिला पुंछ तथा पहाड़ी जिला डोडा के दो-दो ब्लॉको में लगभग 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इसके अलावा कठुआ जिले के तीन ब्लॉकों में 79 प्रतिशत, किशवाड़ जिले के तीन ब्लॉको में 78 प्रतिशत एवं रामन जिले के एक मात्र पंचायत बानेहॉल में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। ये पंचायत चुनाव नौ चरणों में गैर दलीय आधार पर करवाये जा रहे हैं।