Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / रायपुर में वैक्सीन की कमी से पहले डोज के टीकाकरण पर रोक

रायपुर में वैक्सीन की कमी से पहले डोज के टीकाकरण पर रोक

रायपुर 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वैक्सीन की कमी के चलते जिला प्रशासन ने पहले डोज के टीकाकरण पर रोक लगा दी है।

आधिकारियों ने आज यहां बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण आगामी आदेश तक पहले डोज के टीकाकरण पर रोक लगा दी गई है।उपलब्धता के आधार पर कुछ चुनिंदा केन्द्रों पर ही दूसरा डोज लग रहा है।

उन्होने बताया कि जिन लोगो ने अभी तक टीकाकरण नही करवाया है उन्हे कोविन पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा लेना चाहिए।जिनका पंजीयन पूर्व में दर्ज होगा उन्हे वैक्सीन की उपलब्धता पर टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेंगी।