Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मैरीकॉम ने छ्ठी बार जीता विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

मैरीकॉम ने छ्ठी बार जीता विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

नई दिल्ली 24 नवम्बर।एम सी मैरीकॉम ने रिकॉर्ड छ्ठी बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

आज यहां 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में मैरीकॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोता को पराजित किया। मुकाबला जीतने के बाद मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक देश को समर्पित किया।मैरीकाम ने कहा कि..मेरा इतना प्‍यार दिया है, सपोर्ट किया है। इतना आवाज फाड़ने टाइप में चिल्‍लाया है। तो मैं क्‍यों कोशिश नहीं करूंगी। इस देश को अपनी कंट्री को प्राउड फील कराने के लिए..।

भारत की सोनिया चहल को 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक मिला है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने मैरीकॉम को इस सफलता पर बधाई दी है।