दोहा 03 दिसम्बर।कतर ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन(ओपेक) से अगले वर्ष जनवरी से अलग होने और प्राकृतिक गैस उत्पादन बढ़ाने पर अधिक ध्यान देने की घोषणा की है।
कतर के ऊर्जा मंत्री सॉद अल कॉबी ने दोहा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कतर ने तरल प्राकृतिक गैस(एल.पी.जी.)के वार्षिक निर्यात को सात करोड़ 70 लाख टन से बढ़ाकर 11 करोड़ टन करने की योजना बनाई है। कतर दुनिया का सबसे बड़ा एल.पी.जी. निर्यातक देश है।श्री अल कॉबी ने कहा कि कतर तेल उत्पादन 48 लाख बैरल से बढ़ाकर 65 लाख बैरल करने का इच्छुक है।
कतर के इस निर्णय के बारे में वियना स्थित ओपेक ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। इस महीने ओपेक की बैठक होने वाली है जिसमें उत्पादन की संभावित कटौती पर चर्चा की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India