Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में अल्पकालीन कृषि ऋण माफी का आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में अल्पकालीन कृषि ऋण माफी का आदेश जारी

रायपुर 19 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने सहकारी बैंकों और छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास बैंक में सभी किसानों के 30 नवम्बर18 तक के अल्पकालीन कृषि ऋणों को माफ करने का आदेश आज जारी कर दिया है।

राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से छत्तीसगढ़ की सहकारी समितियों के 16 लाख से ज्यादा किसानों को 6100 करोड़ रूपए के ऋणों से मुक्ति मिलेगी।इस बारे में जारी आदेश के अनुसार 30 नवम्बर 18 तक के अल्पकालीन कृषि ऋणों को माफ करने के निर्णय के साथ ही एक नवम्बर 18 से 30 नवम्बर 18 के बीच लिकिंग या नगद रूप में चुकाए गए ऋणों की राशि भी माफी योग्य होगी।

उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण के तत्काल बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में जन घोषणा पत्र पर अमल के लिए यह निर्णय लिया गया था। केबिनेट के निर्णय पर त्वरित अमल करते हुए सहकारिता विभाग ने आज इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया ।