Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / इसरो ने किया संचार उपग्रह जी सैट 7 ए का सफल प्रक्षेपण

इसरो ने किया संचार उपग्रह जी सैट 7 ए का सफल प्रक्षेपण

(फाइल फोटो)

श्रीहरिकोटा 19 दिसम्बर।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने अपने प्रक्षेपण यान जीएसएलवी एफ-11 से आज भू स्थित संचार उपग्रह जी सैट 7 ए का सफल प्रक्षेपण किया। प्रक्षेपण के 19 मिनट के बाद ये उन्नत संचार उपग्रह रॉकेट से अलग हो गया।

आज शाम चार बजकर दस मिनट पर यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से यह उपग्रह जी.एस.एल.वी. एफ-11 से प्रक्षेपित किया गया। यह इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है। इसरो का 35वां संचार उपग्रह जी-सैट 7ए, के-यू बैंड संचार सुविधा उपलब्‍ध कराएगा। इसकी अवधि आठ वर्ष की है।

सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो के अध्‍यक्ष के. सिवन ने बताया कि जीसैट- 7ए उपग्रह भारतीय वायुसेना की संचार प्रणालियों में पर्याप्त वृद्धि करेगा। उन्‍होंने यह भी बताया कि इस वर्ष इसरो ने 17 प्रक्षेपण किए हैं और अगले  वर्ष 32 प्रक्षेपण करने की योजना है।