Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में अब तक 2.36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

छत्तीसगढ़ में अब तक 2.36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

रायपुर 02 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों में 02 लाख 35 हजार 922 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान खरीदी में राजनांदगांव जिला प्रदेश में अग्रणी है। बीते दो दिनों में राजनांदगांव जिले में 28,308.68 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज दूसरे दिन राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 19,700 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर किसानों में उत्साह है।

उपार्जन केन्द्रों में टोकन के आधार पर किसान धान बेचने के लिए पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों में किसानों की सहूलियत और धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लगातार केन्द्रों का दौरा कर रहे हैं।