Monday , January 12 2026

स्वास्थ्य मंत्री ने एचएमपीवी वायरस को लेकर अहम बैठक में दिए दिशा निर्देश  

रायपुर 07 जनवरी।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस(एचएमपीवी) वायरस को लेकर सतर्कता बरतने और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आज मंत्रालय में ली गई उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की टीम सतत रूप से इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है और इसके लक्षणों एवं प्रभाव के बारे में भी अध्ययन कर रही है।

   उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि इस वायरस को रोकें और साथ ही इससे लड़ने के लिए आम जनता को भी जागरूक करें।