मुंबई 30 अगस्त।बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 193 अंकों की वृद्धि के साथ 31 हजार 582 पर खुला।तीसरे पहर ये 302 अंक की बढ़त के के साथ 31 हजार 690 पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 101 अंक की वृद्धि के साथ 9 हजार 897 पर पहुंच गया।
जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के बाजारों में उछाल आया है।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले दस पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 92 पैसे का बोला गया।