Sunday , April 13 2025
Home / MainSlide / झीरम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

झीरम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

रायपुर 02 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झीरम घाटी में 25 मई 13 को हुई घटना की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) के गठन का आदेश जारी कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार बस्तर रेंज जगदलपुर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद एसआईटी के प्रभारी होंगे।विशेष जांच टीम में सुंदरराज पी.पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल अभियान) पुलिस मुख्यालय अटलनगर रायपुर, एम.एल. कोटवानी, सेनानी, सुरक्षा वाहिनी माना (रायपुर), श्रीमती गायत्री सिंह, उप-सेनानी, तीसरी वाहिनी अमलेश्वर(दुर्ग), राजीव शर्मा, उप-पुलिस अधीक्षक सराईपाली (जिला महासमुंद),सदस्य होंगे।

इनके अलावा आशीष शुक्ला, निरीक्षक, जिला रायपुर, प्रेमलाल साहू, निरीक्षक, विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय,नरेन्द्र शर्मा, सेवानिवृत्त उप-पुलिस अधीक्षक बिलासपुर,एन.एन.चतुर्वेदी, विधि विशेषज्ञ और सेवानिवृत्त उप संचालक अभियोजन, जिला रायपुर तथा डॉ. एम.के. वर्मा, विधि विज्ञान विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त संचालक एफ.एस.एल. सागर (मध्यप्रदेश) वर्तमान में जिला रायगढ़ निवासी को सदस्य बनाया गया है।