Monday , January 12 2026

बस्तर की चार विधानसभाओं में तीन बजे एवं चार में पांच बजे तक मतदान

रायपुर 04 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्रो में सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक और चार विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के, दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान के लिए सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

उन्होने बताया कि शेष चार विधानसभा क्षेत्रों कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।